RRB Technician Bharti 2025: 6238 पदों पर निकली भर्ती अभी आवेदन करें!

RRB Technician Bharti 2025 – रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने भारतीय रेलवे में टेक्नीशियन के 6238 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना 28 जून से शुरू हो गया है और आखिरी तारीख 29 जुलाई 2025 है। सभी योग्य उम्मीदवार इसमें आवेदन कर सकते हैं।

साल 2025-26 के लिए RRB ने टेक्नीशियन भर्ती की पूरी जानकारी जारी कर दी है। इस बार कुल 6238 पदों पर ग्रेड 1 और ग्रेड 3 टेक्नीशियन की भर्ती की जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने पिछले साल RRB टेक्नीशियन की भर्ती में हिस्सा नहीं लिया था, उनके लिए ये एक सुनहरा मौका है। क्योंकि रेलवे बार-बार भर्तियों का नोटिफिकेशन नहीं निकालता। इस बार आवेदन की प्रक्रिया 28 जून 2025 से शुरू हो चुकी है। इस लेख में हम RRB टेक्नीशियन भर्ती 2025 से जुड़ी सारी जानकारी बता रहे हैं।

RRB Technician Bharti 2025 Out

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने कुल 6238 पदों की घोषणा की है, जिसमें 183 पद टेक्नीशियन ग्रेड 1 के लिए हैं और 6055 पद टेक्नीशियन ग्रेड 3 के लिए। हर श्रेणी (कैटेगरी) के अनुसार खाली पदों की जानकारी RRB टेक्नीशियन नोटिफिकेशन 2025 की PDF में दी गई है।

Posts Vacancy
Technician Grade 3 6055
Technician Grade 1 183
Total vacancies 6238

 

Posts
Vacancies
Technician Grade I Signal 183
Technician Grade III Track Machine 28
Technician Grade III Blacksmith 113
Technician Grade III BRIDGE 19
Technician Grade III CARRIAGE AND WAGON 260
Technician Grade III DIESEL (ELECTRICAL) 105
Technician Grade III DIESEL (MECHANICAL) 168
Technician Grade III ELECTRICAL / TRS 444
Technician Grade III ELECTRICAL(GS) 202
Technician Grade III ELECTRICAL(TRD) 108
Technician Grade III EMU 90
Technician Grade III FITTER (OL) 213
Technician Grade III REFRIGERATION AND AIR CONDITIONING 109
Technician Grade III RIVETER 10
Technician Grade III (S & T) 470
Technician Grade III WELDER(OL) 132
Technician Grade III CRANE DRIVER 55
TECHNICIAN GRADE III CARPENTER (Workshop) 30
Technician Grade III DIESEL (ELECTRICAL) (Workshop) 58
Technician Grade III DIESEL MECHANICAL Workshop (PU & WS) 104
Technician Grade III ELECTRICAL WORKSHOP (Power& TL) 48
Technician Grade III ELECTRICAL(PU & Workshop) 198
Technician Grade III FITTER(PU & WS) 2106
Technician Grade III MACHINIST (Workshop) 101
Technician Grade III MECHANICAL (PU & WS) 111
Technician Grade III MILLWRIGHT (PU & WS) 57
Technician Grade III PAINTER (Workshop) 55
Technician Grade III TRIMMER (Workshop) 23
Technician Grade III WELDER (PU & WS) 28
Technician Grade III WELDER (Workshop) 439
Total 6238

 

RRB Technician Bharti 2025 परीक्षाOverview

भारतीय रेलवे की मंजूरी के बाद रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने साल 2025 के लिए 6238 टेक्नीशियन पदों पर भर्ती की तैयारी कर ली है। उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT), दस्तावेज़ जांच और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

पोस्ट की जानकारी

  • भर्ती बोर्ड: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB)

  • पद: टेक्नीशियन (ग्रेड 1 सिग्नल और ग्रेड 3)

  • आवेदन का तरीका: ऑनलाइन

  • आधिकारिक वेबसाइट: https://www.rrbcdg.gov.in

जरूरी तारीखें

  • नोटिफिकेशन जारी हुआ: 27 जून 2025

  • ऑनलाइन फॉर्म शुरू: 28 जून 2025

  • आवेदन की आखिरी तारीख: 28 जुलाई 2025 (रात 11:59 बजे तक)

  • फीस जमा करने की आखिरी तारीख: 30 जुलाई 2025

  • फॉर्म सुधारने की तारीखें: 1 से 10 अगस्त 2025

कुल पदों की संख्या – 6238

  • टेक्नीशियन ग्रेड 1: 183 पद

  • टेक्नीशियन ग्रेड 3: 6055 पद

आवेदन फीस

  • SC / ST / महिला / दिव्यांग / अल्पसंख्यक / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग: ₹250

  • अन्य सभी उम्मीदवार: ₹500

चयन प्रक्रिया

  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)

  • दस्तावेज़ सत्यापन

  • मेडिकल जांच

सैलरी

  • ग्रेड 1 सिग्नल: ₹29,200 (लेवल 5)

  • ग्रेड 3: ₹19,900 (लेवल 2)

 

RRB Technician Bharti 2025 का नोटिफिकेशन

इसमें रजिस्ट्रेशन की तारीखें, पदों की संख्या, उम्र सीमा और सैलरी से जुड़ी पूरी जानकारी दी गई है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने सभी जोन के लिए कुल 6238 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके RRB टेक्नीशियन नोटिफिकेशन 2025 (CEN 02/2025) की पूरी PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

RRB Technician Bharti 2025 की ऑफिशियल PDF – डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

 

RRB Technician Bharti 2025 Eligibility Criteria

RRB टेक्नीशियन पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास जरूरी योग्यता होनी चाहिए, जैसे कि शिक्षा और उम्र सीमा। टेक्नीशियन ग्रेड 1 सिग्नल और ग्रेड 3 पदों के लिए योग्यता अलग-अलग है।

RRB टेक्नीशियन के लिए शैक्षिक योग्यता

टेक्नीशियन ग्रेड 1 (सिग्नल):

उम्मीदवार के पास नीचे दी गई किसी भी योग्यता में से एक होनी चाहिए:

  • B.Sc. (फिजिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स / कंप्यूटर साइंस / आईटी / इंस्ट्रूमेंटेशन)
    या

  • किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ऊपर दिए गए विषयों में इंजीनियरिंग डिग्री या डिप्लोमा
    या

  • ऊपर बताए गए किसी भी विषय या उनके कॉम्बिनेशन में 3 साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा

टेक्नीशियन ग्रेड 3:

  • मैट्रिक (10वीं) या SSLC के साथ NCVT/SCVT से ITI पूरा किया हो — निम्न ट्रेड्स में:

    • फॉर्जर एंड हीट ट्रीटर

    • फाउंड्रीमैन

    • पैटर्न मेकर

    • मोल्डर (रिफ्रेक्टरी)
      या

  • संबंधित ट्रेड में Act अपरेंटिसशिप कोर्स पूरा किया हो

यह भी पढ़े: PM Awas Yojana Registration 2025: 1.20 लाख रुपये की सरकारी सहायता से बनाएं पक्का घर

RRB Technician Bharti 2025 उम्र सीमा (1 जुलाई 2025 के अनुसार)

  • टेक्नीशियन ग्रेड 1 (सिग्नल): उम्र 18 से 33 साल के बीच होनी चाहिए।

  • टेक्नीशियन ग्रेड 3: उम्र 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए।

RRB Technician Apply Online 2025

RRB Technician Bharti 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन 28 जून 2025 से शुरू हो चुके हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 जुलाई 2025 है। कैसे आवेदन करना है, इसकी पूरी जानकारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन PDF में दी गई है।

आवेदन शुल्क

  • SC / ST / पूर्व सैनिक / दिव्यांग / महिला / ट्रांसजेंडर / अल्पसंख्यक / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों के लिए: ₹250
    CBT परीक्षा में शामिल होने पर पूरा पैसा वापस मिलेगा।

  • अन्य सभी वर्गों के लिए: ₹500
    CBT परीक्षा देने पर ₹400 वापस मिलेंगे।

Share Now

Leave a Comment

Exit mobile version